सारे जग से न्यारा देश मेरा,
मेरी आँखों का तारा देश मेरा!
भगत सिंह और बोस यहाँ,
है इनके जैसा जोश कहाँ!
गीत है तेरी फ़िज़ाओं में,
है खुशबू बिखरी हवाओ में!
गांधी, नेहरू, लाल बहादुर,
आये जो तेरी धरती पे!
आज़ादी का नया सवेरा,
लाये ये तेरी धरती पे!
अब हमको दिलो जान से,
अपना फ़र्ज़ निभाना है!
अपने प्यारे भारत को,
आसमान तक ले कर जाना है!