बीत जाते है लम्हे, मीठी याद बन जाती है

बीत जाते है लम्हे, मीठी याद बन जाती है
छिपायी जो दिल की आरज़ू, फरियाद बन जाती है

तितली के जैसे पकड़ने को, हम तो हाथ बढ़ाते है
कुछ रंग हाथों में रह जाता है, लम्हे कहा हाथ आते है

ये पल जो अब चल रहा, ये लो ये भी चला गया
कहो कुछ खास किआ तुमने, या ये भी ना जिया तुमने,

जिंदगी ये प्यारी सी, इक ही हमारे पास है
जो ना जी पाए यही, दूसरी की क्यो आस है

हर लम्हे गुनगुनाते चलो, आज का जशन मनाते चलो
मान ले जो दिल कह रहा, रस्तों को मंजिल बनाते चलो !!

Deepak Rajpal

Deepak Rajpal is an accomplished software developer, writer, and a motivational speaker. He has authored several articles, poetry, and a book called Frientors. He is also the founder of www.tutorialsclass.com , where he shares technical knowledge with others. With a YouTube channel, Deepak creates videos that inspire and educate people on various topics related to personal development, happiness, and finance.