ऐ हवा ले चल वहाँ, जहाँ तेरा ठिकाना है,
आसमान पे नन्हे कदम, रख के हमको जाना है!
हवा ज़रा मुड़ना इधर, सूरज से हाथ मिलना है,
उस रस्ते से होके चल, जहाँ सितारों को टिम टिमाना है,
आसमान पे नन्हे कदम, रख के हमको जाना है,
ऐ हवा ले चल वहाँ, जहाँ तेरा ठिकाना है!
वो जो रंगीन फूल खिले, उनकी खुशबू में जीना है,
ऐ बादल ना देर लगा, बारिश का पानी पीना है!
खिलखिलाते इन बच्चों को, कुछ देर गोद में उठाना है
ख़फ़ा है इक दोस्त इस गली, उसको आज मनाना है!
आसमान पे नन्हे कदम, रख के हमको जाना है,
ऐ हवा ले चल वहाँ, जहाँ तेरा ठिकाना है!!