तुम फिर भी आस पास हो..
Category: Poetry
14 Feb 15
जैसे बारिश की बूंद को
पलकों पे संजोया है,
मैंने तेरे एहसास को
कुछ यूँ खुद में पिरोया है !
मेरी बातों में है बातें तेरी,
प्यारी सी मुलाकातें तेरी !
तुम प्यार भरी इक चाहत से,
तुम फूलों की मुस्कुराहट से !
सागर की लहरों के जैसे,
तुम खास इक एहसास हो!
माना थोड़ी सी दूरी है,
तुम फिर भी आस पास हो !
तुम फिर भी आस पास हो !!

तुम फिर भी आस पास हो
One Response
nice Poem Sir .